आजमगढ़ में दबंग कोटेदार ने DM को… राशन लेने आए लोगों पर धौंस जमाने का वीडियो वायरल,कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के ब्लॉक पल्हनी के ग्रामसभा चकभाई खा के कोटेदार रामाश्रय यादव का एक बीडियो शोसल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कोटेदार जिलाधकारी महोदय के बारे में गलत भाषा का प्रयोग करता है, जिसे हम सुना नहीं सकते हैं, इस मामले में जब कोटेदार का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया, और कोटेदार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पुलिस पंजीकृत कर कोटेदार के घर पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन कोटेदार पुलिस की नजरों से काफी दूर निकल चुका है, वहीं पुलिस दबाव बना रही है, कि कोटेदार की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके, प्रदेश की योगी सरकार जहाँ गरीबों को राशन मुफ्त में बांट रही है, वहीं आजमगढ़ के कोटेदार राशन डकारने में एवं सरकार को बदनाम करने में कही से कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। कोटेदार के गांव की रहने वाली प्रीति यादव पुत्री हनुमान यादव का आरोप है कि उनके ग्रामसभा के वर्तमान कोटेदार रामाश्रय यादव गुंडई के बल पर सभी राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर पूरा राशन बेच दिया करता है, और जनता के पूछने पर कोटेदार द्वारा बताया जाता है, कि सरकार हमें पूरा राशन देती ही नहीं हैं, और बात यहीं तक नहीं रुकी कोटेदार ने तो यहां तक कह दिया कि राशन बेचकर ऊपर तक सिस्टम में देना होता है। इसलिए हम लोग राशन बाजार में बेच देते हैं। वीडियो में रामाश्रय यादव कोटेदार चिल्ला चिल्ला कर बता रहा है कि जिलाधिकारी से जाकर तुम लोग बात कर लो कि हम लोगों को राशन पूरा नहीं देते हैं, शायद कोटेदार बाबू रामाश्रय यादव को यह नहीं पता चल रहा था कि उनका वीडियो भी बन रहा है, और किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, और यही तक नहीं प्रीति यादव पुत्री हनुमान ने सिधारी थाने पर लिखित तहरीर भी दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।