आजमगढ़ में प्रेमिका की जिद पर पुलिस ने प्रेमी को बुलाकर कराई शादी,कोतवाली में दोनों ने एक दूसरे को पहनाई…
आजमगढ़ में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती थाने पहुंच प्रेमी से विवाह रचाने की जिद पर अड़ गई।पुलिस ने प्रेमी जोड़े के परिजनों को थाने बुलाया। वार्ता के बाद परिजनों द्वारा विवाह की सहमति जताने पर प्रेमी जोड़ा कोतवाली में एक-दूसरे को माला पहना विवाह के बंधन में बंध गया।फूलपुर।कोतवाली क्षेत्र के बूचीपुर निवासी मीला गौतम का कोतवाली क्षेत्र के मद्दूपुर गाँव में ननिहाल है।वह काफी दिनो से ननिहाल में रहती है इसी गांव के नीरज राव के साथ प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था।इस दौरान प्रेमिका का प्रेमी के घर आना जाना भी होने लगा।दो दिन पूर्व मीला नीरज राव से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया और मीला को मारा पीटा भी मीला ने कोतवाली में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस हरकत में आ गई।पुलिस ने नीरज को पकड कर थाने ले आई और दोनो तरफ के परिजन और ग्रामीण थाने में पहुंच गये।युवती की बात सुनकर पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर आपस में वार्ता कर मामला सुलझाने की बात कही।वहीं प्रेमी जोड़े की जिद के चलते दोनों के परिजनों ने सहमति दे दी।बाद में प्रेमी जोड़े ने फूलपुर तहसील परिसर के मंदिर में पुलिस और ग्रामीणो की मौजूदगी मे एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों के परिजनों ने वर वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। इसके बाद युवक अपनी नवविवाहिता को अपने घर ले गया।पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग है।अपनी इच्छा से शादी करना चाहते थे। परिजनों की सहमति के बाद युवती शादी कर प्रेमी के साथ चली गई।