Azamgarh news:मुठभेड़ में पकड़े चार पशु चोर,छह फरार
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।पुलिस ने 4 शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन अबैध तमंचा .315 बोर,तीन जिन्दा कारतुस .315 बोर,एक खोखा कारतुस.315 वोर फायर शुदा,एक स्कार्पियो चोरी की चार राशी दुधारु भैस,दो ऱाशी पड़िया,दो राशी बकरी ,पांच राशी बछड़ा,एक अदद पिकअप,चार अदद मोबाईन फोन, 4400 रुपया बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए भैंस चोर एक जनपद गोरखपुर और जनपद आजमगढ़ के रहने वाले है। आजमगढ़ में लगातार पशु चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिसकी सूचना जनपद पुलिस को लगातार मिल रही थी। वही बुधवार को मुबारकपुर थाने की पुलिस ने जनपद में भैंस चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश सिंह यादव मय चौकी प्रभारी लोहरा उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे मय स्वाट टीम प्रभारी,निरीक्षक दिनेश कुमार यादव मय हमराह बम्हौर अण्डर पास के पास संयुक्ति रूप से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आपस मे वार्ता कर ही रहे थे। मुखबिर ने आकर बताया कि ग्राम नेवादा व गजहड़ा मे कुछ दिन पहले भैंस चोरी हुआ था वह सभी भेंस बम्हौर पुराना पुल से कुछ दूर पहले ही रोड से नीचे खेत में चोर लाकर रखे है वही से पीकप तथा स्कार्पियों से लादकर कही बेचने हेतु ले जाने वाले है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह मय पुलिस बल के बम्हौर पुराना पुल के पास पहुंचे तो अभियुक्त द्वारा प्र0नि0 मुबारकपुर को जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर के फायर कर दिया गया जो प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कान से सनसनाती हुई निकली उसके बाद जुमला पुलिस बल द्वारा घेर मारकर मौके से ही कुल चार अभियुक्तगण को पकड़ लिया,अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एकलाख सा0 कुरैश नगर थाना जीयनपुर उम्र करीब 23 वर्ष,राकेश उर्फ राका पुत्र तिलकधारी राम सा0 घोड़ लोटन थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष,जावेद पुत्र अबुशाद उर्फ गुलगुला सा0 कसाई मुहल्ला थाना निजामाबाद उम्र करीब 20 वर्ष,सुरेन्द्र यादव पुत्र सुबेदार यादव सा0 नन्दपुर थाना निजामाबाद उम्र करीब 28 वर्ष को पकड़ लिया एवं पाँच अभियुक्त,वाकिब उर्फ वाकिफ पुत्र कलाम उर्फ सलाम सा0 जियाउज थाना फुलपुर,शहजादे उर्फ छेदी पुत्र इकबाल सा0 कुरैश नगर थाना जीयनपुर,मु0आकिल उर्फ आकिब उर्फ आशिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल सा0 नटवस्ती थाना जीयनपुर, हसीम उऱ्फ शेरु पुत्र मुश्ताक सा0 नटवस्ती थाना जीयनपुर,शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज सा0 नटवस्ती थाना जीयनपुर,मेराज पुत्र सुफियान सा0 कसाई मुहल्ला थाना निजामाबाद अन्धेरे का लाभ उठाकर स्कार्पियों व मोटर साइकिल से भाग गये। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर अभियुक्त जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि साहब हमारा एक गैंग है हम लोग मिलकर रात्रि में भैस चोरी करते है और यदि किसान/पशु स्वामी रोकने कि कोशीश करता है तो हम लोग जान से मार भी डालते हैं । पहले भी कई बार जेल जा चुके हैँ। पशु चोरी हम लोगो का पेशा है आज सुबह चोरी की भैसो को बेचने जा रहे थे कि पुलिस के द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया है। हमारे कुछ साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये है।