आजमगढ़ में बिजली खंभा गिरने से मासूम की मौत
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में पेड़ की डाल काटने के दौरान बिजली का खंभा गिर गया,जिसके नीचे दब कर एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजवा दिया तो वहीं पेड़ काटने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने चली आयी। पेड़ की डाल से जिस समय बिजली का खंभा गिरा उस समय तार में करंट भी था। जिससे मौके पर अफरा-तफरी भी मच गई थी।बिलरियागंज व रौनापार थाना के बार्डर पर चांदपट्टी व करमैनी गांव स्थित है। चांदपट्टी गांव निवासी लारैफ व जावेद अपने घर के सामने स्थित नीम के पेड़ की डाल बुधवार की सुबह काट रहे थे। इसी दौरान पेड़ की डाल करमैनी गांव की सीमा से गुजरे हाई टेंशन तार पर गिर गया। जिससे विद्युत खंभा टूट कर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर करमैनी गांव निवासी अरमान (07) पुत्र मन्नन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर मौके पर हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी होते ही बिलरियागंज व रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं पेड़ काट रहे जावेद व लारैफ को हिरासत में ले लिया। मृत बच्चे के परिजनों का आरोप है कि बिलरियागंज क्षेत्र के चौकीदार छोटेलाल व विरजू द्वारा पेड़ को कटवाया जा रहा था,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।