Azamgarh news:आवास आवंटन में धांधली पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के ब्लॉक जहानागंज क्षेत्र के सोनापुर गांव के ग्रामीणों ने आवास वितरण में धांधली को लेकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ बुधवार को विकास खंड पर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में आवास वितरण करते समय पात्रों की अनदेखी की गई है, पात्रों को आवास ना देकर धन उगाही करते हुए आवास वितरण किया गया। पात्रों को दरकिनारे कर अपात्रों का नाम आवास के लिए भेज दिया गया है,ग्रामीणों ने मांग किया कि गांव में जांच करा कर पात्रों को आवास दिया जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए,इस मौके पर गोपाल सिंह, अनीता देवी, शिवकुमार, राम दुलारे, राम लखन, प्यारेलाल आदि उपस्थित थे।