शासन के निर्देश के अनुसार वेस्ट इमेंट के तहत शरबत किया गया वितरित।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
नगर पालिका परिषद द्वारा बरहज द्वारा शासन के निर्देशानुसार हर महीने एक जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम करना था आज नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में मुख्य चौराहे
पर एवं नगर पालिका के गेट पर जीरो बेस्ट इवेंट के तहत शरबत बांटा गया जिसमें यह लगभग 3000 लोगों ने हिस्सा लिया और शरबत का आनंद लिया इस दौरान नगर पालिका
अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं समाज सेवी श्याम सुन्दर जयसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरूपमा प्रताप एवं शासन से आए हुऐ रत्नाकर तिवारी प्रोजेक्ट एनालिस्ट स्वच्छ
भारत मिशन से पवन विश्वकर्मा ,महेश यादव, संतोष सिंह, लाल मोहन, जायसवाल, रतन वर्मा, एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे