टाटा-एयरबस का प्रोजेक्ट नागपुर से गुजरात को सौंप दिया गया : संजय राउत
Tata-Airbus project was handed over to Gujarat from Nagpur: Sanjay Raut
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने टाटा-एयरबस विमान निर्माण परियोजना नागपुर की बजाय गुजरात को सौंप दी।
संजय राउत ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास कभी मत करना। वह नागपुर में टाटा-एयरबस परियोजना के बारे में बात कर रहे थे। चालीस हजार करोड़ रुपये का निवेश होने वाला था और 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला था। नागपुर उनका ही क्षेत्र है। इसके बावजूद पूरी परियोजना को उठाकर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह ने गुजरात को सौंप दी।”
संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए, न कि शरद पवार के जमाने में क्या हो गया और मेरे समय में क्या हो गया, इस पर।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली को लेकर क्लीन चिट मिलने को लेकर संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने “क्लीन चिट देने की जो फैक्ट्री लगा रखी है, उसके बारे में हम क्या बात कर सकते हैं?”
विधानसभा चुनाव के लिए कई सीटों पर महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों के एक से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नामांकन वापसी के आखिरी तिथि से पहले इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को नामांकन वापस लेने के लिए अनुरोध करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव प्रस्तावित हैं। प्रदेश में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।