Azamgarh :गैर-इरादत्तन हत्या के प्रयास में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
गैर-इरादत्तन हत्या के प्रयास में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 01.11.2024 को वादी नागेन्दर पुत्र धुपई सा0 मेढ़ी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी 1. कन्सा पुत्र फागू 2.बृजेश पुत्र कन्सा 3. सुजेश पुत्र कन्सा 4. रामकेश पुत्र कन्सा समस्त निवासी ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने घर के छत से पटाखा जला कर वादी के घर में फेक रहे थे की मना करने पर भद्दी –भद्दी गाली देते हुये ईट पत्थर फेक कर मारने लगे जिससे वादी के भाई बलेन्दर की पत्नी निरपत्ती को सिर में ईट लग जाने से मौके पर बेहोश हो कर गिर गयी जिसका ईलाज बेदान्ता अस्पताल आजमगढ़ में चल रहा है तथा वादी की पत्नी रेखा देवी व पुत्र सत्यम को मारे पीटे तथा जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/2024 धारा 110,125,115(2),351(2),352 बीएनएस बनाम 1. कन्सा पुत्र फागू आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया । साक्ष्य संकलन की कार्यवाही व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी।
दिनांक- 02.11.2024 को उ0नि0 संतोष कुमार राय मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त सुरेश व बृजेश वादी पक्ष के घर पर मौजूद महिलाओ के उपर मुकदमे लिखाने के प्रतिशोध मे गंभीर हमला करने के फिराक मे है तथा घटना करने के पश्चात चेन्नई भागने के फिराक मे है इस सूचना पर पुलिस द्वारा गंभीर घटना के अंदेशा पर एवं अभियुक्तों के सुदूर पलायन कर जाने की प्रबल संभावना पर दोनो अभियुक्त 1.बृजेश निषाद पुत्र कन्सा उम्र करीब 2. सुजेश निषाद पुत्र कन्सा उम्र करीब निवासी गण ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को समय 12.45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।