Azamgarh :चोरी की 28 बकरियां के साथ अन्तर्जनपदीय एक शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी की 28 बकरियां के साथ अन्तर्जनपदीय एक शातिर चोर गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा अभिषेक यादव पुत्र शिवचन्द यादव सा0 मो0 सराय मन्दराज थाना कोतवाली जिला आजमगढ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 29.10.024 की रात्रि में समय करीब 1.00 बजे से 3.00 बजे की बीच प्रार्थी की पाली हुई 2 बकरी व 2 बकरा किसी ने चोरी कर लिया है । अगल बगल खोजे लेकिन नही मिली । इसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 603/24 धारा 303(2) बीएनएस दिनांक 30.10.24 को पंजीकृत कराया गया।
दिनांक 29/10/24 को वादिनी भानी देवी पत्नी रामजी सोनकर नि0 जयरामपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि हमारी 11 बकरियों को जयरामपुर से भोर मे चार पहिया वाहन से अज्ञात चोर चुरा ले गये। इस सम्बन्ध मे मैंनें थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 605/24 धारा 303(2) बीएनएस दि. 30.10.24 को पंजीकृत कराया गया।
थाना सिधारी से 09 बकरी, थाना देवगांव से 03 बकरी व थाना गम्भीर 01 बकरी चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
दिनांक-01.11.2024 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त फखरे आलम पुत्र बदरूद्दीन नि. कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्रा. हुसैनाबाद उदयभानपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 51 वर्ष को 28 राशि बकरी/बकरा के साथ समय 17.05 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब मै अपने साथियो हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मोहम्मदपुर ( कोहड़ौरा ) थाना गंभीरपुर व अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एकलाख निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व मो0 आकिल उर्फ आकिब उर्फ शरीफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतूल निवासी कुरैशनगर थाना जीयनपुर आजमगढ़ की मदद से बकरी व बकरा तथा कभी कभी अन्य पशुओ की चोरी विभिन्न स्थानो से चोरी कर लाते हैं और मैं अपने हाते में छुपा देता हूं जिन्हे बाद में हम लोग मिलकर आवश्यकता अनुसार गोश्त अथवा जिन्दा बकरा बकरी की बिक्री कर देते है । मैं अपने उक्त साथियों के साथ मिलकर दिनाँक 29.10.2024 को सराय मन्दराज , से चार बकरी बकरा कठवा पुल तमसा नदी के किनारे से 11 बकरा बकरी व ग्रा0 कमहैनपुर से 01 बकरी तथा दिनाँक 19.10.2024 के पल्हनी से 9 बकरा -बकरी चोरी किया हूं । चोरी में हमलोग हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया के बोलोरो गाड़ी का इस्तेमाल करते है । चोरी के उद्देश्य से निकलते समय पुलिस से बचने के लिए बोलेरो गाड़ी पर लाल बत्ती भी लगा देते है । बकरा व बकरी चोरी करते समय न चिल्लाएं इसलिए हम लोग बकरा बकरी के मुंह पर तुरंत टेप लगा देते हैं । हम लोग संगठित होकर चोरी करते हैं । हमारे गैंग का लीडर हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया है। हमलोगो ने कुछ अन्य स्थानो से बकरा बकरी तथा भैस चुराया है जिसे हमलोगो ने पहले ही बेच दिया है । जो बकरा बकरी बचे थे उसे आप लोगो ने पकड़कर पिकअप मे लोड कर दिये है ।
1.मु0अ0सं0 603/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 605/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
1-फखरे आलम पुत्र बदरूद्दीन नि. कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ग्रा. हुसैनाबाद उदयभानपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 51 वर्ष
बरामदगी का विवरणः- 28 राशि बकरा/बकरी बरामद।
*फरार अभियुक्त-*
1-हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मोहम्मदपुर ( कोहड़ौरा ) थाना गंभीरपुर आजमगढ़
2- अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एकलाख निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
3- मो0 आकिल उर्फ आकिब उर्फ शरीफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतूल निवासी कुरैशनगर थाना जीयनपुर आजमगढ़
*आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 603/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 605/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
3.मु0अ0सं0 423/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिधारी आजमगढ
4.मु0अ0सं0 115/18 धारा 4/25 शस्त्र अधि. थाना जीयनपुर आजमगढ़
5.मु0अ0सं0 246/16 धारा 3/5/8 गो.नि.अधि. व 419/420/467/468 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़
6.मु0अ0सं0 137/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि. थाना जीयनपुर आजमगढ़
7.मु0अ0सं0 114/18 धारा 3/5/8 गो. नि. अधि. थाना जीयनपुर आजमगढ़
8.मु0अ0सं0 291/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना देवगांव आजमगढ़
9.मु0अ0सं0 338/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना देवगांव आजमगढ़
10.मु0अ0सं0 395/24 धारा 305 बीएनएस थाना गम्भीरपुर आजमगढ़11.मु0अ0सं0 379/24 धारा 115(2),118(1),323(2),333 बीएनएस थाना केराकत जनपद जौनपुर
1- उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम, हे0कां0 सर्वेश विक्रम, हे0कां0 प्रभाकर यादव, कां0 अभय सिंह, हे0कां0 सतीश यादव, कां0 नीरज कुमार थाना कोतवाली आजमगढ़ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया