जबलपुर:पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने ओमती थाने का किया औचिक निरिक्षण, दिए दिशा निर्देश 

Jabalpur Superintendent of Police Sampat Upadhyay made a surprise inspection of Omti police station, gave directions 

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा शनिवार को ओमती थाने का औचिक निरिक्षण किया गया. एसपी द्वारा किये इस निरिक्षण में थाने में शिकायत रजिस्टर और अन्य चीजों को देखा गया. एसपी द्वारा किये इस निरिक्षण में थाने का रिकॉर्ड दुरुस्त पाया गया.

एसपी का कहना था की थानो का औचिक निरिक्षण समय समय पर किया जाता हैं और जो कमिया नजर आती हैं उसे दूर किया जाता हैं. ओमती थाने का रिकॉर्ड सही पाया गया. फरियादि को किसी प्रकार की तकलीफ थाने में न हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button