भाजपा-सपा की काट में मायावती का नया नारा,बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे
BJP-SP ki kat mein Mayawati ka naya nara, BSP se ganhenge toe pangehane and be safe
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सियासत गरमा गई है।इसे लेकर विपक्ष हर दिन योगी सरकार पर हमला बोल रहा है।यूपी में भारतीय जनता पार्टी के बंटेंगे तो कटेंगे और समाजवादी पार्टी के जुड़ेंगे तो जीतेंगे के नारे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है।मायावती ने कहा कि इन नारे की आड़ में जनता को गुमराह किया जा रहा है।ऐसे स्थिति में मतदाताओं को सावधान रहना बहुत जरूरी है।अपनी कमियों पर से ध्यान हटाने के लिए ये लोग नारेबाजी कर रहे हैं।पूर्व सीएम मायावती ने आगे कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर विधानसभा चुनाव घोषित हुए।इस बार बसपा अकेले चुनाव लड़ रही तब से ही भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है।मायावती ने कहा कि बसपा ने बीते कई उपचुनाव नहीं लड़े हैं।अभी तक इन चुनाव में भाजपा और सपा गठबंधन आपस में मिलकर चुनाव लड़ते रहे,लेकिन अब इस चुनाव में जब बसपा मैदान में है तब से इनकी परेशानी बढ़ गई है। भाजपा ने नारा दिया है बंटेंगे तो कटेंगे और सपा ने नारा दिया है जुड़ेंगे तो जीतेंगे।पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि उस चुनाव में नारा ये होना चाहिए बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं बल्कि सपा के गुंडे और माफिया सरकार चला रहे थे।हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उपचुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर यह बता रही है कि अगर हम (सपा) ये उपचुनाव जीतेंगे और भविष्य में हमारी सरकार बनेगी, तभी तुम सुरक्षित रह पाओगे।मायावती ने कहा कि इस चुनाव में हम लोगों से अपील करते हैं कि वो इन विरोधी पार्टियों के छलावे और धोखे में ना आए।अपना वोट केवल बसपा उम्मीदवार को ही दें।इसके साथ-साथ मैं महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे चुनाव में भी लोगों से बसपा को जिताने की अपील करती हूं।पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि अब समय आ गया है कि विरोधी दलों की छलावे की राजनीति और गुमराह करने वाले पोस्टर से हमें बचना होगा।झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं,लेकिन इससे पहले के चुनाव में किए गए वादों को ये लोग अभी तक लागू नहीं कर पाए हैं, न तो कर्नाटक में और न ही हिमाचल में अभी तक चुनावी घोषणा पूरी हो पाई है।पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे चुनाव में अभी तक भाजपा और कांग्रेस गठबंधन अपना घोषणापत्र जारी नहीं कर पाए हैं क्योंकि पुराने वादे ही अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। मायावती ने कहा कि देश और प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ है।महाराष्ट्र में अरविंद सावंत की ओर से लेकर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।बता दें कि कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।