जावेद अख्तर के ‘बिना अर्थ वाले गाने’ की फैन थीं फराह खान

Farah Khan was a fan of Javed Akhtar's 'Bina Arth Wale Songs'

मुंबई:। गीतकार जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि फराह खान चाहती थीं कि वह उनकी फिल्म के लिए बिना अर्थ वाले गाने लिखें।वायरल वीडियो में जावेद ने बताया, “फराह खान ने एक बार उनसे फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए एक बिना अर्थ वाला गाना लिखने को कहा था।अख्तर ने बताया, “फिल्म का नायक व्हीलचेयर पर है और उससे जोड़ते हुए बिना अर्थ वाला गाना लिखना था, जिसमें ‘डिस्को’, जैसे शब्द थे। वायरल क्लिप में, गीतकार यह कहते सुने जा सकते हैं, “यदि आपसे बिना अर्थ वाले गाने लिखने के लिए कहा जाता है, तो यह आपके लिए वास्तव में एक चुनौती है। यदि आप किसी को यहां खड़े होकर बेवजह दो मिनट बोलने के लिए कहते हैं, तो उस बात का कोई मतलब नहीं होता है।”,फिल्म इंडस्ट्री के शानदार गीतकार ने कहा, “हालांकि, ऐसी परिस्थितियों में आप कई बार समझदारी से निकल भी जाते हैं या हैंडल कर लेते हैं। फिल्म की निर्देशक फराह ने मुझसे कहा था, जावेद अंकल, मुझे ऐसा गाना चाहिए, जिसमें किसी भी लाइन का कोई मतलब न हो, क्योंकि पूरी स्थिति ही बेतुकी है। ऐसे में मुझे पहली बार अहसास हुआ कि बकवास लिखना भी बहुत मुश्किल काम है। मुझे खुशी है कि यह काफी हद तक बिना अर्थ वाला था।”,सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया एनर्जेटिक गाना ‘दर्द-ए-डिस्को’ ‘ओम शांति ओम’ फिल्म का है, जो कि साल 2007 में सिनेमाघरों में आई थी।रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, श्रेयस तलपड़े, किरण खेर और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में थे। ‘ओम शांति ओम’ दीपिका पादुकोण की बॉलीवुड डेब्यू थी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख दोनों ही डबल रोल में थे।

Related Articles

Back to top button