जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए रेन बसेराओं का निरीक्षण करने का दिया आदेश
Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav has asked the collectors of all the districts to inspect the rain shelters being run in the districts and to improve the arrangements so that better facilities can be made available to the helpless and the pedestrians living on the roads. In this context, Jabalpur Collector Deepak Saxena had ordered the officials to inspect the rain shelters. In this episode, when the investigation team reached the night shelter of Gokul Das Dharamshala located in Indira Market, the conditions there were very strange. The place where the poor and helpless were to be given shelter was in a very bad condition and meat was being cooked in the Dharamshala through the organization running the rain shelter. Immediately the investigation team called the concerned responsible persons and reprimanded them and summoned them for carrying out such objectionable activities in the rain shelter.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर को जिलों में संचालित रेन बसेराओं का वाचन निरीक्षण करने तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही गई है ताकि बेसहारा और सड़कों पर गुजर बसर करने वाले राहगीरों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके जिस परिपेक्ष में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए रेन बसेराओं का निरीक्षण करने का आदेश दिया था किसी कड़ी में जब जांच दल इंदिरा मार्केट स्थित गोकुल दास धर्मशाला के रैन बसेरा में पहुंचा तो वहां के हाल बेहद अजीबोगरीब दिखाई दिए जिस जगह पर गरीब बेसहाराओं को आसरा देना था वहां पर अवस्थाओं का अंबार देखा और रेन बसेरा चलने वाली संस्था के माध्यम से धर्मशाला में मांस पकाया जा रहा था तत्काल ही जांच दल ने संबंधित जिम्मेदारों को बुलाकर फटकार लगाई और रेन बसेरा में इस तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों को किए जाने के लिए जब आप तलब किया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट