Mau:बारात में डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट, दो गंभीर रूप से घायल
Mau: Fight over dancing on DJ in baraat, two seriously injured
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी नगर के बड़ागांव राजभर बस्ती से क्षेत्र के खूनशेखपुर गांव में बुधवार की रात्रि में गई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर घराती एवं बाराती आपस में जमकर मारपीट कर लिये ।जिसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये।जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया ।जहाँ पर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।घोसी नगर के बड़ागांव राजभर बस्ती निवासी छोटेलाल पुत्र रामधारी की क्षेत्र के खुनशेखपुर गांव में बुधवार की रात्रि को बारात गई थी कि डीजे पर नाचने को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई।जिसके बाद घराती एवं बाराती गाली देते हुए आपस में जमकर मारपीट कर लिये ।जिसमें बाराती पक्ष के घोसी नगर के बड़ागांव राजभर निवासी 25 वर्षीय विक्रम राजभर एवं 17 वर्षीय रानू राजभर गंभीर रुप से घायल हो गये।जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में रात्रि एक बजे भर्ती कराया गया। जहाँ पर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने विक्रम राजभर को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।