Azamgarh :मिशन शक्ति फेज 5 ऑपरेशन बचपन अभियान के अंतर्गत तीन बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
मिशन शक्ति फेज 5 ऑपरेशन बचपन अभियान के अंतर्गत तीन बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
ऑपरेशन बचपन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 5.12.2024 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों मिठाई की दुकानों ढाबा रेस्टोरेंट ऑटोमोबाइल की दुकानों गेराजों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें मौके पर तीन बाल श्रमिकों को कार्य करते पाया गया बाल श्रमिकों के परिजनों को बुलाकर चेतावनी देते हुए उन्हें उनकी सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गई की भविष्य में बाल श्रम ना कराये तथा संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई l सभी प्रतिष्ठानों पर जगह-जगह बाल श्रम नौकरानी से संबंधित पोस्ट चश्मा कर इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 108 112 1090 1930 1098 1076 181 के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया l इस अवसर पर पवन कुमार सोनकर सहायक श्रमायुक्त आजमगढ़, रोहित प्रताप श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़, विशाल श्रीवास्तव श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़, देवेंद्र सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ए एचटी प्रभारी निरीक्षक अभय राज मिश्रा, कांस्टेबल आशीष प्रताप सिंह,कांस्टेबल अर्चना तिवारी, कांस्टेबल पूनम द्विवेदी थाना ए एचटी आजमगढ़ मौजूद रहे l