Azamgarh news:बिलरियागंज थाना प्रांगड़ में संपन्न हुई शांति कमेटी की बैठक
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़:स्थानीय थाना प्रांगण में बुधवार को शाम 5:00 बजे होली और शबे बरात को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे सी ओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि आप लोग शांतिपूर्वक होली खेलेंगे साथ ही साथ डीजे का प्रयोग धीमी गति से करेंगे और उसमें कोई राजनीति गीत या गंदी गीत का प्रसारण नहीं होगा होली खेलते समय शराब के सेवन से बचें साथ ही साथ रोड पर आने जाने वालों के ऊपर रंग न फेंके ऐसे कामो से बचें कोई ऐसा काम ना करें जिससे शांति भंग हो हो सके तो अपने अपने घरों में होली खेलें।ऐसा ना हो कि जैसा पहले की त्यौंहावारों पर शांति भंग हो चुकी है उसकी पुनरावृत्ति ना हो ।इसी कड़ी में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडे ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा पूर्व चेयरमैन हाजी मोहम्मद आरिफ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता जायका ढाबा संचालक फैसल खान अरविंद गुप्ता दुर्गा गुप्ता क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान बीडीसी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।