Azamgarh news:प्रयागराज के घटना में शहीद संदीप के परिजनों से दूसरी बार मिले पुलिस कप्तान
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
(अहरौला) आजमगढ़:गुरुवार को दोपहर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य प्रयागराज में शहीद हुए गनर संदीप निषाद के परिजनों से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव विसईपुर दूसरी बार पहुंचे। बीते 28 फरवरी को डीजीपी का संदेश लेकर शहीद परिवार के बीच एसपी पहुंचे थे और डीजीपी ने शहीद गनर संदीप के पिता से 3 मिनट तक बात की थी। दुसरी बार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहीद गनर संदीप निषाद के पिता संतराम निषाद को शासन के द्वारा मुआवजे के रूप में खाते में ट्रांसफर की गई 50 लाख की धनराशि के कागजात शहीद गनर संदीप के पिता को सौपा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया शासन के द्वारा 50 लाख की मुआवजा की धनराशि दी गई है इसमें 10 लाख माता-पिता के भरण पोषण के लिए और 40 लाख रूपया शहीद संदीप की पत्नी रीमा को दिया गया है जिन खातों में धनराशि अवमुक्त की गई है उनके सारे डॉक्यूमेंट फाइल में परिजनों को सौंप दिया गया हैं परिवार की मांग थी उनके घर तक आने का रास्ता नहीं है रास्ता बनने का भी काम शुरू कर दिया गया है और परिवार के पास अपना कोई आवास नहीं था जिसके लिए आवास की स्वीकृति करा दी गई है परिवार की जो भी समस्याएं हैं शासन-प्रशासन पूरी तरह से गंभीरता के आधार पर त्वरित गति से परिजनों तक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है परिजन प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं जिस पर कप्तान ने उनका संदेश शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। वही शहीद गनर संदीप निषाद के घर तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।