Azamgarh news:शांतिपूर्वक संपन्न हुआ प्रधान उपचुनाव

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

(अहिरौला)आजमगढ़:ब्लाक क्षेत्र के शकर कोला ग्राम सभा में आज शांति के साथ संपन्न हुआ उपचुनाव।बताते चलें आपको की कुछ महीने पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान शकर कोला के विश्वनाथ कुमार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी तभी से यह सीट खाली चल रही थी और अन्य प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर होड़ मची हुई थी आज दो मार्च 2023 को कंपोजिट विद्यालय शकर कोला पर शांति के साथ चुनाव संपन्न हुवा।चुनाव सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम के 5:00 बजे तक चलता रहा और वोटरों भी काफी बढ़-चढ़कर वोट देने आए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष में कुछ औसतन वोटो की कमी आई है। शकरकोला ग्राम सभा में कुल वोटों की संख्या 1488 है और इसमें से इस बार 821 वोट शाम 5 बजे तक बूथ होने तक पोल हुए हैं और वही पिछली बार जब चुनाव हुआ था तब करीब 993 वोट पड़े थे । तो ऐसे में साफ जाहिर है कि इस बात वोट प्रतिसत में कमी आई है ।इस बार चुनाव में सभी 5 उम्मीदवार खड़े हुवे थे जिनकी किस्मत का ताला आज शाम 5 बजे बंद हो गया है अब ये पता 4 मार्च 2023 को चले गए की कौन जीता और कौन हरा ।प्रशासन के तरफ से काफी मुस्तैदी से चुनाव को सम्पंन कराया गया । पीएससी और up police की मुस्तैदी लगातार पूरे चुनाव में देखने को मिली ।बूथ चेकिंग के लिए थाना अध्यक्ष अहिरौला युगेश कुमार सिंह और co बुढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ला आय थे बूथों की जॉच की और लोगो से कहा कि शांती के साथ अपना मत दे ताकी किसी भी प्रकार के कोई लापरवाही न हो पाए और सभी एजेंटो से भी कहा कि शांती के साथ वोटो को पोल करवाए ।

Related Articles

Back to top button