दिल्ली में इंजीनियर सुनील ने पार्टी की जीत के लिए डोर टू डोर मांगा समर्थन
In Delhi, Engineer Sunil sought support door to door for the party's victory
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
दिल्ली विधानसभा चुनाव की चल रही सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी के यूपी प्रांत मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह के साथ दिल्ली की गलियों में डोर टू डोर जाकर लोगों से पार्टी की नीतियों को बताते हुए जन समर्थन की अपील किया तथा विधानसभा जगन्नाथपुर में पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पदयात्रा कर लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील किया । इस दौरान उनके साथ पार्टी के यूपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि वर्तमान दिल्ली सरकार की जनोपयोगी नीतियों से यहां की जनता काफी प्रभावित है । प्रचार के दौरान मिल रहा लोगों का स्नेह व समर्थन तथा विपक्षी पार्टियों की बौखलाहट को देखते हुए यह विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकबार फिर आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब होगी ।