बुरहानपुर:महायज्ञ का आयोजन:महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा शुरू हुआ 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के शेखापुर ग्राम में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक पांच दिवसीय नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ । महायज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं मित्र मंडल ग्राम शेखापुर के तत्वाधान में शुरू हुआ है । इस दौरान प्रथम दिन ग्राम वासियों ने कलश यात्रा निकाली जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। निर्धारित समय के अनुसार यज्ञाचार्य के निर्देशन में विद्वान पंडित रोहित जावारे द्वारा प्रधान कलश की सांकल्पिक शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर गांव का भ्रमण किया ,पवित्र जल संग्रहित कर पुन: परिभ्रमण करते हुए यज्ञमंडप में कलश स्थापित कराया गया। इस दौरान पीत वस्त्र धारण कर महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों व गायत्री मंत्र से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। पांच दिवसीय महायज्ञ में संगीतमय श्रीमद पावन प्रज्ञापुराण कथावाचन का आयोजन किया है । मंडप परिसर में शुरू हुए 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में प्रतिदिन प्रातः प्राणायाम कर यज्ञाचार्यो ने वेद मंत्रों के साथ हवन में आहुतियां दिलाईं। जिसमें सैकड़ों महिला,पुरुषों द्वारा पूर्ण श्रद्धा भाव से आहुतियां दी जा रही है । वही शाम को सात बजे से रात्रि नौ बजे तक कथावाचन किया जा रहा है । जिसका लाभ श्रद्धालु ले रहे है । महायज्ञ का समापन 19 फरवरी को महाप्रसाद का वितरण कर किया जाएगा । कार्यक्रम में कथावाचक रोहित जावारे के साथ,गेंदालाल तबला वादक,पूनम राठौर,विजय नार्वे,मनोज चोरेे , नारायण पाटिल , मित्र मंडल ग्राम शेखापुर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।