दिल्ली चुनाव में मिल रहे लोगों के समर्थन से विपक्षी दल बौखलाहट में


रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रांत मीडिया प्रभारी इंजीनियर सुनील यादव ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनैतिक दलों तथा लोगों द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन से विपक्षी पार्टियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है ।
उन्होंने कहा कि गत दिनों इंडिया गठबंधन के सहयोगी आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देते हुए जाट आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के बयानों का स्वागत किया तथा मोदी सरकार पर जाटों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया । केजरीवाल ने भी पार्टी को समर्थन दिए जाने पर फोन से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया ।
इस बीच मंगलवार को इंजीनियर ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह के साथ किदवई नगर में लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील किया । इस मौके पर उनके साथ सभाजीत सिंह व राजेश यादव सहित पार्टी के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button