अंतिम दिन 02 प्रत्याशियों ने किया नामांकन,

अब तक 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।

 

देवरिया 14 मई।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के आखिरी दिन 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। निर्दल प्रत्याशी रफीक अंसारी ने एक सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी गंगा प्रसाद एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।

इसके अतिरिक्त बसपा प्रत्याशी सन्देश यादव ने आज पुनः दो सेट तथा परिवर्तन समाज पार्टी से हरिकेश गुप्ता ने पुनः एक सेट जमा किया। इन दोनों प्रत्याशियों द्वारा पूर्व में भी नामांकन पत्र जमा किया जा चुका है।

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 17 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button