सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों के सशक्तीकरण थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

National Girl Child Day was celebrated on the theme of empowerment of girls for a bright future

हिंद एकता टाइम्स

रवि तिवारी

खंडवा – शुक्रवार को मध्यप्रदेश बुरहिन पुर जिला के खंडवा डायोसीसन सोशल सर्विसेस केडीएसएस संस्था द्वारा संचालित बचपन परियोजना बुरहानपुर द्वारा ०४ ग्राम बंभाड़ा, हतनूर, नाचनखेड़ा एवं गारबर्डी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। परियोजना संबंधित पवन पाटील द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता की निदेशक फादर जयन अलेक्स के नेतृत्व में टीम द्वारा इस वर्ष की थीम एवं *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* शिक्षा आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे बच्चो को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इसके अलावां बालिकाओं हेतु रंगोली एवं चित्रकला स्पर्धा तथा रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम के शाला परिवार के प्रधान पाठक, शिक्षक स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बचपन परियोजना के समन्वयक पवन पाटील, कम्युनिटी फैसिलिटेटर फ्रैंक एंथोनी, दुर्गा मुझल्दा, सत्येंद्र पटाईत प्रदीप नायके सहित लगभग बालिकाएं उपस्थित थे संस्था द्वारा सभी बच्चों को स्वल्पाहार करवाया गया।लोगों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

Related Articles

Back to top button