केमिकल गोदा पर भिवंडी अपराध शाखा पुलिस की बडी़ कार्रवाई १० करोड़ का केमिकल जप्त

Bhiwandi crime branch police took a big action on chemical warehouse, chemicals worth 10 crores seized

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी ग्रामीण गोडाउन बाहुल्य ईलाकों में अवैध रूप से ज्वलनशील खतरनाक केमिकल रासायनिक पदार्थों का भंडारण करके व्यापार किया जा रहा है। जिसको लेकर मानवीय सुरक्षा व पर्यावरण को भारी छति पहुच रही है। इस गंभीर विषय को गम्भीरता से लेते हुए भिवंडी अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से दस करोड़ रुपये मूल्य के रसायन जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है।
पूर्णा ग्रामपंचायत के अंतर्गत दालमिल कंपाउंड स्थित निखिल वेयरहाउसिंग के गोदाम में की गई कार्यवाई में भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने कुल १८ गोदामों में मालिक बाजीराव सदाशिव चिकने ने व्दारा विभिन्न प्रकार के ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों का अवैध रूप से भंडारण किया गया था। इन रसायनों के भंडारण के लिए संबंधित विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। इन खतरनाक, ज्वलनशील और हानिकारक रासायनिक पदार्थों का बिना सुरक्षा उपायों के भंडारण किया जाता रहा है।जो मानवीय जीवन पशु और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता था। अपराध शाखा ने पूरी सामग्री जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है। और गोदाम मालिक बाजीराव सदाशिव चिकने के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई भिवंडी अपराध शाखा की सतर्कता और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखने का एक उदाहरण है। संबंधित अधिकारियों ने इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में न बर्दाश्त करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button