Azamgarh news:शिवनारायण पंथ का मासिक सम्मेलन का हुवा आयोजन,दया और दशा पर दिया गया जोर

रिपोर्ट:रामअवतार

ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम मोहिउद्द्दीन में शिव नरायण पन्थ का मासिक संत सम्मेलन रविवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिव नरायनण पन्थ के जिला हुकुमी महन्थ शंकर  प्रसाद ने किया ।सम्मेलन में जिला उप ब्रिगेड महन्थ शिव शंकर लाल ने कहाकि शिवनरायण पन्थ समाज में व्याप्त बुराइयो एवं कुरीतियों को दूर पर बल देता है। शिव नरायण पन्थ के जिला हुकुमी महन्थ शंकर प्रसाद ने शिव नरायण पन्थ के माध्यम से समाज की दशा एवं दिशा पर बल दिया गया । सम्मेलन में 23 अप्रैल 2023 ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत चकीदीमें शिव नरायण पन्थ के होने वाले  पंचवर्षीय सम्मेलन को सफल बनाने पर बल दिया गया । इस अवसर पर जिला ब्रिगेड महन्थ बाबा राज कुमार,हरिराम मास्टर, द्वारिका प्रसाद,इंदल राम, राम दुलार, तिलकधारी मास्टर,चौथी लेखपाल, मनफेर सिपाही,हरिलाल, राम नगीना, राम अवतार स्नेही, अच्छेलाल,राम आसरे ,नर्वदा, लौटन प्रसाद, राम बाबू, फलक धारी ,  राम नयन राम,राम जीत,सहाजन ,शिवपूजन आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button