Azamgarh news:जियनपुर बाजार मे सीओ व कोतवाल ने किया फ़्लैग मार्च
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज (आजमगढ ) जीयनपुर पुलिस व सीओ सगड़ी के द्वारा रविवार को देर शाम अजमतगढ़ बाजार में फ्लैग मार्च कर शांति पूर्वक त्यौहार मनाने और पुलिस को सक्रिय रहते हुए किसी भी प्रकार का गुड्डडंग की हिदायत देते हुए देसी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों को चेक करते हुए चेतावनी दी कि किसी भी दशा में होली के दिन दुकाने नहीं खुलेंगे और साइड से भी शराब पीते पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।साथ ही साथ पिछले वर्ष की तरह जिस तरह से जिले में कई स्थानों से देसी शराब एवं अंग्रेजी शराब अवैध बेचते हुए पाई गई थी। उसे देखते हुए सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा चेतावनी दी गई । साथ ही साथ अजमतगढ़ बाजार में भी फ्लैग मार्च कर जायजा लिया और लोगों को पुलिस के होने का एहसास दिलाते हुए पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगों ने जगह जगह फ्लैग मार्च को देखते हुए काफी सहमे हुए थे और दुकानदार भी काफी भयभीत थे । वही इस दौरान सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने शराब की दुकानों को चेक करते हुए सीसीटीवी रेट सूची और स्टॉक रजिस्टर आदि का मिलान किया गया एवं सेल्समैन को हिदायत दी गई ।इस संबंध में जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि शांति पूर्वक व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।और शराब की दुकानों से किसी भी तरह से अवैध शराब व होली के दिन दुकान न खोलने की चेतावनी दी गई है ।ऐसी दशा में यदि किसी प्रकार की अप्रिय घटना हुई तो उसके लिए पुलिस तैयार है और लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।