Azamgarh news:समाज सेवी अभिषेक राय ने सनातन समाज होली मिलन समारोह का किया आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाबा पाताल नाथ मंदिर के पास सनातन समाज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया साथ ही मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जीयनपुर नगर पंचायत से चेयरमैन पद की तैयारी कर रहे अभिषेक राय ने बताया कि सनातन समाज होली मिलन समारोह में तमाम प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया और होली को आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द का त्यौहार बताया। साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं दी।वही ज्ञानेश्वर राय शिवम ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहेगा कि इस मंदिर पर इस तरह के कार्यक्रम प्रतिवर्ष किए जाएं आसपास के लोगों का विशेष सहयोग रहा। सभी लोगों ने होली मिलन समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्यौहार इसे मिलकर मनाएं।