Azamgarh news:वी एम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ होली मिलन समारोह
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज)आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के जीयनपुर रोड पर हाईडिल कॉलोनी के पास स्थित वीएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की सबसे सराहनीय झांकी झांसी की रानी की रही जो देश पर आधारित थी तो वहीं राधा कृष्णा की झांकी शुरू से लेकर अंत तक रही जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । समय समय पर विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रफुल्लित होकर तालियां बजाकर कलाकारों का अभिनंदन करते थे।इस मौके पर विद्यालय के मैनेजमेंट डायरेक्टर मिस्टर विजय प्रताप यादव द्वारा विद्यालय परिवार को रंग गुलाल और पुष्प् हार देकर सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम 12:00 बजे से प्रारंभ होकर अपराहन 3:00 बजे तक चला कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल और प्रबंधक ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।