Azamgarh news:लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर कर बनाया अश्लील वीडियो,गंभीरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने लडकी को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।दिनांक 07.03.2023 को थाना गम्भीरपुर निवासी शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि गांव का एक लड़का आवेदिका के घर कई महिनो से आता जाता था। दो माह पहले जब घर पर कोई नहीं था सिर्फ आवेदिका की पुत्री घर पर अकेली थी तब आरोपी घर आया और पानी में कुछ नसीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और लड़की का अश्लील विडियो बनाकर सड़क पर जाते समय छेडखानी करने लगा आवेदिका के घर वालों द्वारा विरोध किया गया तो दिनांक 06.03.2023 की रात में अश्लील विडियो वायरल कर दिया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 74/2023 धारा 354,328,506 IPC व 67A IT एक्ट पंजीकृत कर प्रारम्भिक विवेचना उ.नि. शिवसागर द्वारा सम्पादित की जा रही थी। शुक्रवार को उपनिरीक्षक शिवसागर यादव मय हमराह के अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम मे गंभीरपुर प्राथमिक बिद्यालय के पास मौजूद थे कि मुखविर द्वारा सूचना दिया गया कि प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर के पीछे खड़ा व्यक्ति ही रोहित कुमार है इस सूचना पर तत्काल मय हमराह के मौके पर ही रोहित कुमार पुत्र दशरथ निवासी गम्भीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button