होली भाईचारे का पर्व, समाज में कटुता फैलाने वाले माफी मांगें : अनिल दुबे

[ad_1]

लखनऊ, 14 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रवक्ता अनिल दुबे ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने भाजपा विधायक केतकी सिंह की विवादास्पद टिप्पणी और होली तथा रमजान को लेकर सीओ अनुज चौधरी के बयान पर अपनी राय व्यक्त की।

अनिल दुबे से जब आईएएनएस ने सवाल किया कि आपने भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर कहा कि उन्हें इलाज की जरूरत है, क्या संदेश देना चाहते हैं, तो अनिल दुबे ने कहा कि हॉस्पिटल सभी धर्म के लोगों के लिए बने हैं। इस पर इस तरह की बातें करना यह दर्शाता है कि व्यक्ति मानसिक रूप से दिवालिया हो चुका है, और ऐसे व्यक्ति को इलाज की जरूरत है। इस तरह के बयानों से समाज में नफरत फैलाने की बजाय समझदारी और एकता की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के इस तरह के बयान समाज में कटुता पैदा करने वाले हैं। जाति और धर्म की बात करना गलत है। समाज में कटुता नहीं होनी चाहिए। सत्ता पक्ष के विधायक को समाज को जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए और मुझे लगता है कि उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

संभल सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली और रमजान को लेकर दिए गए बयान पर अनिल दुबे ने कहा कि होली रंगों का पर्व है और यह सभी लोगों को मिलकर मनाना चाहिए। यह पर्व भाईचारे का प्रतीक है और सभी समुदायों को एक साथ इसका जश्न मनाना चाहिए। हम दोनों समुदायों से यही अपील करते हैं कि हम सब मिलकर त्योहार मनाएं। यह समय है जब हम एक-दूसरे के साथ गले मिलकर भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि सीओ ने किस संदर्भ में यह बयान दिया था, लेकिन उन्होंने सबको त्योहार मनाने का संदेश दिया।

क्या उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे के विपरीत काम हो रहा है? इस सवाल के जवाब में अनिल दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंच रहा है। केंद्र की योजनाएं सभी को मिल रही हैं और सभी लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कहीं भी किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हो रहा है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button