UP news:जब नहीं देखके बहन का प्यार तब सरपे हत्या का भूत हुआ सवार,पुलिस को चकमा देनेवाले बहन के हत्यारे भाई बहन हुए गिरफ्तार
When they did not see the love of their sister, then the ghost of murder came, the killers of the sister who evaded the police were arrested.
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसा 20 मार्च को अवधू यादव पुत्र स्व0 कुतुनू यादव ग्राम मधनापार (रामपुर) थाना बिलरियागंज आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर तहरीर दिये कि हमारी लड़की अनीता यादव उम्र 21 वर्ष कि दिनांक 18.3.025 को घर से गायब हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में मेरे लड़के राजू यादव ने थाना बिलरियागंज में जाकर प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। दिनांक 20/3/025 को समय करीब 6-7 बजे करीब में गांव के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि आप कि लड़की अनीता यादव की बघैला मधनापार नहर में लाश पड़ी है इस सूचना पर मैं व मेरा पुत्र राजू यादव पहुंचकर देखे की मेरी लड़की की लाश नहर में पड़ी है। वहॉ पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी लड़की अनीता यादव को मार कर फेक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 82/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी गयी ।
दिनांक- 25.03.2025 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह द्वारा गोपनीय सुरागरसी पतारसी साक्ष्य संकलन व तकनीकी साक्ष्य से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित घटना कारित करने में मृतका अनीता यादव के भाई राजू यादव व उसकी बहन संगीता यादव का नाम प्रकाश में आया व अभियोग उपरोक्त में धारा 238 बीएनएस की अपराध का होना पाया गया, धारा 238 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त राजू यादव पुत्र अवधू यादव निवासी रामपुर मधनापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष व अभियुक्ता संगीता यादव पुत्री अवधू यादव निवासी रामपुर मधनापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष को नियमानुसार कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए दिनांक 25.03.2025 को समय करीब 14.50 बजे उसके घर ग्राम मधनापार (रामपुर) से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही कर्ते हुए सम्बन्धित धराओं मे जेल भेज दिया गया।