कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में घमापुर थाने का घेराव,अव्यवस्तिथ चलानी कार्रवाई का विरोध

Congress MLA Lakhan Ghanghoria led the siege of Ghampaur police station and protested against the disorderly conduct of the police action

जबलपुर के कांग्रेस विधायक लखन घंघोरिया के नेतृत्व में चलानी कार्रवाई और बिगड़ती कानून व्यवस्थाओ को लेकर घमापुर थाने का रविवार शाम 5 बजे घेराव कर प्रदर्शन किया गया।इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने कहा की पुलिस चलानी कार्रवाई में व्यस्त है।और शहर में अपराध हो रहे है।गरीबो के वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की जा रही है।अमीरों और कार वालो को मशीनें नही लगाई जाती।गरीबो से 500 रु चालान वसूला जा रहा है।इस व्यवस्था को बंद किया जाए।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button