विजेता विद्यार्थियों को नगरपालिका अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया,
स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पांच छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए नगरपालिका बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगरपालिका की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रशंसनीय प्रदर्शन किये बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निशा मद्धेशिया व बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा अंजलि मद्धेशिया को रंगोली में तथा चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन के लिए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंजली पांडेय को एवं राखी निर्माण में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निशा मद्धेशिया एवं बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा श्रद्धा कुशवाहा को नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि आश्रम की पीठाधीश्वर आजनेय दास जी
महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य गणेश मिश्र रमेश तिवारी रामेश्वर यादव रहे। कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ राधाकृष्णन पाली के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों को नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही समाजशास्त्र के सहायक आचार्य डाॅ.अरविन्द कुमार पाण्डेय का भी अंगवस्त्र ओढ़ाकर नगरपालिका की तरफ से सम्मान हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने आगंतुक अतिथियों एवं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया।