आबकारी विभाग घोसी एवं दोहरीघाट पुलिस ने अंतर राज्य शराबा तस्कर को 192 पेटी अवैध बियर के साथ किया गिरफ्तार

Excise Department Ghosi and Dohrighat Police arrested inter-state liquor smuggler with 192 crates of illegal beer

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख

घोसी। घोसी आबकारी विभाग टीम एवं दोहरीघाट पुलिस ने रविवार/सोमवार की रात्री में क्षेत्र के बाबा बैजनाथ पेट्रोल पंप रामपुर धनौली के पास से एक मकान से 192 पेटी यूपी से बाहर बिक्री हेतु अवैध बियर को बरामद करने के साथ अंतर प्रांतीय शराब के धंधे में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई।
आबकारीआयुक्त के आदेशानुसार, जिलाधिकारी के मार्गदर्शन व उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ प्रभार, आजमगढ़ के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी मो असलम के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी अधिकारी घोसी मो अदनान एवं दोहरीघाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम द्वारा रविवार/सोमवार की रात्री 01.30 बजे संयुक्त रूप से दबिश देकर बाबाबैजनाथ पेट्रोलपंप आजमगढ़रोड पर रामपुरधनौली दोहरीघाट घोसी के पीछे बने मकान के कमरे में 192 पेटी बीयर जिन पर फॉर सेल इन पंजाब लिखा बरामद किया। बरामद बियर मे 66 पेटी थंडरबोल्ट बीयर(500 एमएल) और 126 पेटी ट्यूबर्ग स्ट्रांगबियर(500 एम एल) कुल 192 बीयर पेटी, 2304 लीटर बरामद किया गया। मौके से अभियुक्त पंकज तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी (निवासी बूढ़वार दोहरीघाट ,जनपद मऊ) को गिरफ्तार किया गया। इस को लेकर वैध कागजात मांगने पर वह दिखा नहीं सका।पूछताछ में बताया कि उक्त माल को बिहार भेजने की योजना बना रहा था। बरामद माल व अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की 60(1)/63 व बीएनएस 318(2)/319(2)/336(3)/338/340(2) की सुसंगत धाराओं में थाना दोहरीघाट में मुकदमा अपराध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया गया।पकड़ा गया आरोपी अवैध शरबा तस्करी में पूर्व मे जेल जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button