सीएम ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर किया पौधरोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भदोही कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया रूद्राक्ष का पौधा
भदोही। सीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में महाराष्ट्रवादी विचारक, प्रखर राजनीतिक, शिक्षाविद, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के पर्याय डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी वृहद पौधरोपण (एक पेड़ मां के नाम) अभियान के क्रम में पौधरोपण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सीएम योगी ने भदोही के कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। उन्होंने प्रदेशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर हरित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सभी से पौध लगाने और उसके संरक्षण की अपील की। उन्होंने सभी को पर्यावरणीय संचेतना के प्रति जागरूक किया। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौलिश्री और भदोही के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने आंवला का पौधा रोपा।
इस मौके पर ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने भी पौधरोपण किया।