विद्यालयों में छात्रों का ड्राप आउट रेट होना चाहिए शून्य: सीएम
मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में की राजस्व, विकास के विभिन्न बिंदुओं व कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक
भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। डीएम शैलेश कुमार ने राजस्व व विकास के विभिन्न विकासात्मक बिन्दुओं एवं एसपी अभिमन्यु ने शांति व कानून व्यवस्था के विभिन्न आयामों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। सीएम द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान समीक्षा बैठक में सीएम ने प्रभारी बीएसए से पूछा की जनपद में कितने विद्यालय शिक्षक विहीन है एवं कितने विद्यालयों में 25 से कम छात्र संख्या है। प्रभारी बीएसए द्वारा बताया गया कि मात्र 13 विद्यालयों में 50 के कम छात्र संख्या है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बेसिक स्कूल के सभी बच्चों को यूनिफार्म, बैग आदि खरीदने हेतु अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेज दी गई है। सभी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संवाद कराकर अभिभावकों को बच्चों के लिए यूनिफार्म, बैग, आदि खरीदना सुनिश्चित करवाये। छात्रों का ड्राप आउट रेट शून्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगामी जुलाई माह में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत डीएफओ से पूछा की जनपद भदोही का वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में कितना लक्ष्य है और क्या तैयारी है। डीएफओ द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण का लक्ष्य 12,59760 जिसमें वन विभाग का लक्ष्य 3 लाख है। मुख्यमंत्री ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मॉ के नाम’ अभियान में सांसद, विधायकगण, जिपंअ, समस्त चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान सभी उत्सव के रूप में सहभागिता करते हुए वृक्षारोपण करें। उन्होंने एक जनपद एक नदी पुर्नोद्धार के क्रम में मोरवा सहित वरूणा नदी को जन श्रमदान द्वारा करने पर बल दिया। दोनो नदियों के किनारे स्थित गॉव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के सहयोग से जनसहभागिता करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया। सिंचाई विभाग को नदियों को चैनलाईज करने का निर्देश दिया। लघु सिंचाई विभाग को चेक-डैम बनाने का निर्देश दिया। जिससे जल संचयन पर भी बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में प्रदेश स्तर पर 35 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा। सीएम ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। ट्रान्सफार्मर जलने पर टोल फ्री नम्बर-1912 का प्रचार-प्रसार कराते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित समयावधि में ट्रान्सफार्मर बदलना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान 5 साल से अधिक लम्बित वादों सहित एक वर्ष से अधिक समय के लम्बित वादों को मेरिट के आधार पर सुनवाई कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय न हो। अतिक्रमण के सम्बन्ध में तब-तक उन्हें न उजाड़े, जब तक उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाए।
इस मौके पर सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा दीपक मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।