बीड़ा के सहायक अभियंता को डीएम ने लगाई फटकार
बिना नक्शा पास हो रहे निर्माण का स्थलीय निरीक्षण के बाद उन्होंने सहायक अभियंता को जारी किया कारण बताओ नोटिस
भदोही। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा)
के सीईओ एवं डीएम शैलेश कुमार ने डिप्टी सीईओ
अनीता देवी व एसडीएम अरुण गिरी के साथ नगर के रुस्तम खां, स्टेशन रोड रामरायपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों का शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा बिना नक्शा पास कराए निर्माणाधीन अवैध मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों व मकानो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान निरीक्षण में रामरायपुर में बिना नक्शा स्वीकृत के निर्माणाधीन अवैध मकान मिलने पर डीएम ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए नक्शा स्वीकृत के उपरांत ही कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं अवैध निर्माण पाए जाने पर सहायक अभियंता बीड़ा को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया। डीएम ने बीड़ा टीम को सख्त निर्देशित किया कि बीडा परिक्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर बिना नक्शा के जो अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं। उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। नक्शा स्वीकृत के उपरांत ही निर्माण कार्य होना सुनिश्चित कराए। डीएम का यह निरीक्षण अवैध निर्माणों पर रोक लगाने और नक्शा स्वीकृत के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए था। इससे नगर में अवैध निर्माणों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और निर्माण कार्य नियमों के अनुसार हो सकेंगे। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी निर्माण नियमों का उल्लंघन करेंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीड़ा टीम को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी और निष्पक्षता से करें और अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।