Azamgarh news:पुलिस की डायल 112 गाड़ी में स्कूल जा रही छात्रा को कुचला,हालत गंभीर…
आजमगढ़:अहरौला थाना के सामने ही शनिवार सुबह स्कूल जा रही छात्रा को पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने कुचल दिया,हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी अहरौला ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। पकड़ी गांव निवासी खुशी (12) पुत्री श्यामप्रीत मौर्या थाने के पास स्थित विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा थीरोज की भांति शनिवार सुबह भी वह पैदल ही स्कूल जा रही थी। अभी वह थाना गेट के सामने ही पहुंची थी कि यूपी 112 की गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई.सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाया.जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.