Azamgarh news:नेशनल इलेक्ट्रिकल्स एंड हार्डवेयर दुकान की उद्घाटन करने पहुंचे जिलाध्यक्ष इजा,पत्रकार संगठन विवेकानन्द पांडेय
ब्यूरो आजमगढ़ -शाहगंज तहसील क्षेत्र के उसरहटा मोंड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास अयूब गंज में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर की दुकान का सोमवार को इजा. पत्रकार संगठन आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय के द्वारा उद्घाटन किया गया। साथ में आयरमानिस होटल के मैनेजर बेलाल जावेद जी मौजूद रहे। इस मौके पर दुकान के प्रोपराइटर वाकिफ सिद्दीकी ने बताया कि इस क्षेत्र के सम्मानित जनता के लिए इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामान पंखा, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, सभी प्रकार की लाइटें आदि सभी सामान, इलेक्ट्रॉनिक प्लंबिंग और हार्डवेयर से संबंधित सभी सामान उचित दर से उपलब्ध कराने के लिए यह दुकान खोला गया है, जिससे कि स्थानीय लोगों को उचित दाम में बढ़िया सामान मिल जाए। उद्घाटन के मौके पर कई लोगों ने दुकान पर पहुंचकर खरीदारी भी किया । इस मौके पर वाक़िफ़ सिद्दीकी, हकीम आरिफ सिद्दिकी, डॉ आसिफ सिद्दीक़ी, डॉ जावेद, बेलाल जावेद आयरमानिस ढाबा मैनेजर, डॉ सुनील कुमार, बन्टी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।