Azamgarh news:लापरवाही पर गिरी एसएसपी की गाज-थाना प्रभारी किए निलंबित
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले के मेंहनाजपुर में पंचायत के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत की घटना में मेंहनाजपुर के प्रभारी को लापरवाह माना है, इस मामले में घटना के छह घंटे बाद ही मेंहनाजपुर के थाना प्रभारी रहे राम उजागिर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिले के एसपी अनुराग ने मामले में चूक मानते हुए कहा कि इस मामले में आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के विरूद्ध समय से निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना में थाना प्रभारी की घोर लापरवाही सामने आई जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया,जिले के उ0नि0 सुनील दुबे (वर्तमान चौकी प्रभारी पहाड़पुर) को प्रभारी थाना मेंहनाजपुर नियुक्त किया गया है।