मऊ :सुखशांति एवं बरसात को लेकर महिलाओ ने देवीदेवताओं को जल धार चढ़ा कर की पूजन।

Mau. Women reached the places of deities situated at various places in Ghosi city and offered water with devotion and prayed for peace, happiness and good rain in the family, society and country.

घोसी।मऊ। घोसी नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित देवी देवताओं के स्थान पर महिलाओ ने पहुँच कर श्रधापूर्वक जल चढ़ा कर परिवार, समाज एवं देश में सुख शांति एवं अच्छी वर्षा के लिए पूजन अर्चन किया।
घोसीनगर बडागावमोड के पास स्थित सम्मो माता मन्दिर पर क्षेत्र की सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने नंगे पैर पहुँच कर माता के स्थान पर श्रधापूर्वक धार युक्त जल को सम्मो माता के चरणों में अर्पित कर परिवार, समाज, देश की सुखशांति के साथ अच्छी वर्षा आदि के लिए मन्नत मांगी। वही कस्बा बाजार की महिलाओ ने ब्लाक कार्यालय के पास स्थित डीह बाबा के स्थान पर पहुँच कर धार अर्पित किया।
इस अवसर पर गोपाल साहनी पूर्व सभासद,ऋषि साहनी अभिषेक गोलू संजय निषाद, नंदिनी, शीला, विभा, नीलमश्रीवास्तव, साधनाश्रीवास्तव, उषा गुप्ता,फूलमती चौहान आदि श्रधालू उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button