Azamgarh news:रामलीला मैदान में रावण दहन संपन्न,गंभीरपुर बाजार का मेला कल
Ravana Dahan completed at Ramlila Maidan, Gambhirpur Bazaar fair tomorrow

Azamgarh news /
आजमगढ़ :रामलीला मैदान में रावण दहन संपन्न, गंभीरपुर बाजार का मेला कल,ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर रामलीला मैदान मे मंगलवार को रामलीला समिति द्वारा मेले का आयोजन किया है उसके उपरांत रावण दहन किया गया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर मे दो दिवसीय मेला लगता है पहले दिन मेला रामलीला मैदान मे लगता है दूसरे दिन का मेला बाजार मे लगता है। मंगलवार को रामलीला मैदान में मेला का आयोजन हुआ जिसमें राम लक्ष्मण सीता व हनुमान जी रथ पर सवार होकर रामलीला मैदान मे पहुंचते है राम, लक्ष्मण सीता और हनुमान जी का मेलार्थियों द्वारा दर्शन पूजन अर्चन किया जाता है। मेले मे दुकानदारों द्वारा जिलेबी, छोला, फूलकी, बड़ा पाँव, चाउमीन, खिलौना की दुकाने लगाई गई थी।वहीं मेले में बच्चे खिलौने खरीदते हुए नजर आये। रामलीला समिति के नेतृत्व शाम 7:00 रावण दहन किया गया उसके उपरांत प्रभु श्री राम का विजय जुलुस गाजे बाजे के साथ रामलीला मैदान से निकला विजय जुलुस पुरे बाजार का भ्रमण करने के बाद पुनः रामलीला मंचन स्थल पर जाकर समाप्त हुआ और वहां पर भरत मिलाप, ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार के साथ राजगद्दी का मंचन किया गया। पुरे विजय जुलुस मे आतिश बाजी हुई और जय श्री राम के जयकारे लगते रहें। वही कल गंभीरपुर बाजार का मेला है। बाजार में हर वर्ष दुर्गा जी की 6 प्रतिमा स्थापित होती थी लेकिन इस वर्ष दो प्रतिमा स्थापित हुई हैं। दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।



