Azamgarh news :01 सोने की चैन के साथ 05 अभियुक्ता की गिरफ्तार

01 सोने की चैन के साथ 05 अभियुक्ता की गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना सरायमीर अंतर्गत दरिया शेख अहमदपुर निवासिनी इसरत पत्नी मोहम्मद अख्तर ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई कि वह समय लगभग 10.30 बजे अपने घर से संजरपुर बाजार जाने हेतु ऑटो में बैठी थीं, जिसमें पहले से उनकी पड़ोसी रंजू चौरसिया पुत्री श्रीनाथ भी बैठी थीं। जब ऑटो खानपुर पहुँचा, तो मुख्य मार्ग पर खड़ी पाँच अज्ञात महिलाएँ ऑटो में बैठ गईं। कुछ दूरी जाने पर उनमें से एक महिला ने आवेदिका के कंधे पर हाथ रख दिया और पैर दबाने लगी। थोड़ी देर बाद वे महिलाएँ ऑटो से उतर गईं। आवेदिका को शक हुआ, तो देखा कि उसके गले की सोने की चैन गायब थी। उसने ऑटो रुकवाकर पीछे जाकर उन महिलाओं को रोकने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों की मदद से पाँचों महिलाओं को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान नेहा नामक महिला के पास से आवेदिका की कटी हुई सोने की चैन बरामद हुई। तत्पश्चात आवेदिका की मदद से पाँचों महिलाओं को थाने लाया गया, जहाँ पूछताछ के उपरांत मुकदमा पंजीकृत किया गया।आवेदिका की तहरीर के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 442/25 धारा 3(5), 303(2), 317(2) बीएनएस बनाम – 01. नेहा उर्फ किरन पत्नी रोहित उर्फ राकेश निवासी बन्दुवरी थाना ऊरुवा बाजार जनपद गोरखपुर 02. सिब्बू उर्फ पूजा पत्नी ओमकुमार निवासी छपिया थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 03. सुनीता उर्फ कंचन पुत्री सरजू निवासी रजहटा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 04. सिम्पी उर्फ शीला पत्नी बिहारी उर्फ बुद्धु निवासी छपिया थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 05. मधु उर्फ अनीता पत्नी आरुष निवासी छपिया थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी के दौरान 01 अदद सोने की चेन अभियुक्ता नेहा और किरन के कब्जे से प्राप्त हुई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button