Azamgarh news: धारा 82 की कार्रवाई का नोटिस चस्पा

फरिहा आजमगढ़ l
गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अपराधी के घर कुर्की की नोटिस (82 सीआरपीसी) चस्पा कर बजवाई गई डुगडुगी।
उच्चाधिकारीगण द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश / गिरफ्तारी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 03/23 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त सलमान पुत्र रिजवान निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध आदेश 82 द0प्र0सं0 ( कुर्की उदघोषणा ) माननयीय न्यायालय गैगेस्टर कोर्ट आजमगढ़ से नियमानुसार प्राप्त किया गया है । इस अभियोग की विवेचना मुझ प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़ के द्वारा सम्पादित की जा रही है दिनांक 22.03.2023 को मय हमराह हे0का0 अरविन्द सिंह , का0 रविन्द्र कुमार, का0 अनिल कुमार गुप्ता व म0का0 रेनू देवी के साथ वाछिंत अभियुक्त सलमान पुत्र रिजवान निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ के घऱ के दरवाजे पर समक्ष गवाहान ग्रामवासी के नियमानुसार तथा सर्वविदित स्थानों पर डुगडुगी बजवाकर व्यापक प्रचार प्रसार व मुनादी के पश्चात नोटिस 82 सीआरपीसी का चस्पा किया गया । लगातार दबिश के पश्चात अपराधी फरार चल रहा है ।मा0न्याया0 से 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर उक्त कार्यवाही की गयी है।

Related Articles

Back to top button