किशोरी ने अपने भाई के साथ पहुंची थाने,सौतेली मां के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए दी तहरीर
थाना क्षेत्र के दोस्तपुरा निवासी एक किशोरी अपने भाई के साथ बृहस्पतिवार को कोपागंज थाने पर पहुंची और पिता के साथ ही सौतेली मां के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसकी सौतेली मां उन दोनों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करती है। उन्हें समय से खाना नहीं देती है। जानकारी के अनुसार कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला दोस्तपुरा की एक 16 वर्षीय किशोरी अपने 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ बृहस्पतिवार की दोपहर के समय कोपागंज थाने पर पहुंची। किशोरी ने एसओ अमित कुमार मिश्रा से मिलकर अपनी सौतेली मां और पिता पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।किशोरी का कहना था की उसकी मां की वर्षों पहले मौत हो चुकी है। पिता ने कुछ वर्षों बाद दूसरी शादी कर ली। जबसे नई मां आई हैं तबसे हम दोनों भाई बहनों का जीवन नारकीय हो गया है। सौतेली मां खाना भी नहीं देती और हमेशा मारती-पीटती है। जब दादा-दादी विरोध करते हैं तो उनको भी मारती-पीटती है। किशोरी ने सौतेली माता और पिता के विरुद्ध तहरीर दी। दोनों बच्चों की बात सुन थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कार्यवाही का भरोसा देकर बच्चों को घर भेज दिया,