आजमगढ़ में कांस्टेबल ले जा रहा था थाने,सिपाही को युवक ने पहले बाइक से कुचलने का किया प्रयास, फिर धक्का देकर…
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मामले में जांच करने पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ बाइक सवार युवक ने बदसलूकी किया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने अभद्रता करने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।किसी मामले में पैसों के लेनदेन की कवायद फूलपुर कोतवाली में हुई थी। जिसकी शिकायत होने पर सीओ के पेशकार उदपुर गांव में जांच के लिए पहुंचे। जहां पेशकार ने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली चलने को कहा। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आ गया और उसने पुलिस कर्मी (पेशकार) के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बाइक सवार ने पेशकार को कुचलने का भी प्रयास किया। जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को एसपी अनुराग आर्य ने संज्ञान में लिया और वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया। एसपी ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। उसने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने का कार्य किया है। ऐसे में फूलपुर कोतवाली में उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।