सुरेश रैना के फूफा के हत्या का 50 हज़ार का इनामी आरोपी एनकाउंटर में मारा गया

Former cricketer Suresh Raina’s aunt’s killer killed in police encounter,पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे को मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।आरोपी राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस को आरोपी के पास से एक रिवाल्वर।एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।वहीं।उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते में फरार हो गया. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है,दरअसल, शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा और परिवार के अन्य सदस्य की हत्या के मामले में वांटेड चल रहा राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहा है. खबर मिलने के बाद पुलिस बावरिया गैंग से ताल्लुक रखने वाले राशिद और उसके साथियों की तलाश में जुट गई थी,शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया. बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और गन्ने के खेत की ओर भागे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button