Azamgarh news:प्रख्यात शायर डॉक्टर पूर्व प्राचार्य शिब्ली नेशनल कॉलेज को अंगवस्त्रम चिन्ह देकर सम्मानित करते संरक्षक संजय कुमार पांडे

आजमगढ़ शहर के जोधी का पूरा स्थित मोहम्मद शाहिद आजमी के आवास पर 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिन्दी उर्दू साहित्य मंच के तत्वावधान में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। इस दौरान संचालन कर रहे साहित्यकार व युवा कवि संजय कुमार पाण्डेय, शायर ताज आजमी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जयप्रकाश पाण्डेय का माल्यापर्ण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन में आये कवियो, कवियत्रियो व शायरो को प्रमाण पत्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बार कवि सम्मेलन व मुशायरो का दौर शुरू हुआ, जिसमें पहुंचे महेन्द्र मृदुल, विजय प्रताप बूढ़नपूरी, सिराज अहमद, प्रेमा नन्द पटेल, श्वेता सिंह, अर्चना सिंह, महिमा तिवारी, राजकुमार आर्शीवाद, रोहित राही, ताज आजमी सहित अन्य कवियो व शायरो ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति व अन्य सामयिक विषयो पर कविता पाठ व शायरी सुनकार को श्रोतागणो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जय प्रकाश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में कवियो और शायरो ने एकता के सूत्र में पिरोना का काम करते हुए लोगो को भाईचारे का संदेश देने का काम किया है। इस दौरान कई समाजसेवियो व पत्रकारो को पदमाकर लाल वर्मा, सोनू प्रजापति, अशफर, अनिल विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा उमेश सिंह गुड्डू को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नित्यानंद यादव, अमरेंद्र राय एडवोकेट, पप्पू राय, अजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button