आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी का दौरा,देंगे अरबों की सौगात; जनसभा में बनाएंगे चुनावी माहौल,कार्यक्रम स्थल से 10 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित
Azamgarh news:केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ इस साल पहली बार शुक्रवार को आजमगढ़ आएंगे,जनपद वासियों को अरबों की सौगात देने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए माहौल भी बनाएंगे, आजमगढ़ के नामदार पुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी करेंगे,हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान उनके द्वारा एक अरब 15 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा,काैशांबी महोत्सव के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर आजमगढ़ के नामदारपुर में 3.55 बजे लैंड करेगा। 4.10 बजे से 4.20 बजे तक हरिहरपुर गांव का भ्रमण, 4.35 से 5.25 तक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण और जनसभा के बाद 5.40 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह भी कौशांबी महाेत्सव से बीएसएफ के हेलीकाप्टर से 3.55 बजे नामदारपुर हेलीपैड पहुंचेंगे,गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4567 करोड़ की 115 परियोजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास करेगें,जिसमें करीब 22 करोड़ की लागत से हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की आधारशिला भी रखेगें, एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने बताया की जनसभास्थल से लेकर हरिहरपुर गांव तक गृहमंत्री व सीएम का कार्यक्रम है। जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स उपलब्ध है,पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक निर्देश जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल से 10 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन उड़ान प्रतिबंधित कर दिया,उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक निर्देश जारी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आजमगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज 06 अप्रैल से 07 अप्रैल कार्यक्रम समाप्ति तक कार्यक्रम स्थल से 10 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन उडान के लिए प्रतिबंधित किया गया है,इस समय के दौरान किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा ड्रोन का प्रयोग नहीं किया जाएगा,जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री व सीएम करीब तीन बजे जनसभास्थल पर पहुचेगें। करीब 4567 करोड की विभिन्न परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगें,इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होने कहा कि हरिहरपुर गांव का भी भ्रमण करेगें और हरिहरपुर घराने के कलाकारों से भी मिलेगें,