Azamgarh news:खनियरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक

रिपोर्ट:मकसूद अहमद

खनियरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक,आज शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय खनियरा के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।विद्यालय परिसर से रैली को देवेन्द्रनाथ पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ के साथ बच्चों में खुशी का माहौल तथा उत्साह दिखाई दिया। रैली स्कूल से निकल कर खनियरा बस्ती, बम्बोपुर, रणमों आदि गाँव में चक्रमण करते हुए पुनः स्कूल पहुंच कर समाप्त हुई। जगह-जगह ग्रामीणों तथा अभिभावकों द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर अध्यापक अध्यापिकाओं ने ग्रामीणों से सम्पर्क करके बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अध्यापकों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं तथा टीचर भी प्रशिक्षित रखे जाते हैं इसलिए अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिला कराएं। इस मौके पर नारा बुलंद किया गया कि घर- घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है।
प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह, विनय सिंह, डाक्टर अमरेश मिश्रा, सारिका सिंह, संगीता सिंह, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार यादव, अंजू सिंह, अंकिता सिंह, विनय यादव, मनोरमा सिंह, बबलू प्रसाद, तेजबहादुर यादव, पंकज गुप्ता आदि इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button